False

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Hover effect

True
{latest}

Red magic 6: दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी खूबियां https://ift.tt/3v1fYxu

दैनिक भास्कर हिंदी Red magic 6: दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी खूबियां डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमि...


दैनिक भास्कर हिंदी Red magic 6: दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nubia (नूबिया) ने दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन RedMagic 6 Pro (रेड मैजिक 6 प्रो) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Tencent (टेंसेंट) गेम्स के साथ मिलकर Red Magic 6 सीरीज को लॉन्च किया है। इसमें दो स्मार्टफोन Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro शामिल हैं।

फोन के बैक पैनल पर Tencent Games ब्राडिंग की हुई है। रेड मैजिक 6 सीरीज अपने पिछले वर्जन की तरह एक्टिव कूलिंग फीचर के साथ आती है। इस सीरीज को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

Lenovo Yoga 6 टू-इन-वन लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत 

कीमत
Red Magic 6 की कीमत CNY 3,799 (करीब 42,700 रुपए) से है। इस कीमत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं 12GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,099 (करीब 46,000 रुपए) है। जबकि इसके 12GB रैम+ 156GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,399 (करीब 49,500 रुपए) है।

बात करें Red Magic 6 Pro की तो इसके 12GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 है। जबकि इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,799 (करीब 54,000 रुपए), 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (करीब 59,600 रुपए) है। 

इसका एक ट्रांसपेरेंट एडिशन भी लॉन्च किया गया है, ​इसमें 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत CNY 5,599 (करीब 63,000 रुपए) है। जबकि इसके 18GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,599 (करीब 74,200 रुपए) है।

Redmi Note 10 Pro Max भारत में हुआ लॉन्च, जानें और फीचर्स

Red Magic 6 Pro स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन्स में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.28 प्रतिशत है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में फ्रंट में स्थित किया गया है।

रैम/ प्रोसेसर/ बैटरी
इस फोन में 18GB LPDDR5 रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकप के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

नई टेक्नोलॉजी
इसमें नया ICE 6.0 मल्टी-डायमेंशनल कूलिंग सिस्टम और इन-बिल्ट टर्बोफैन भी दिया गया है। इनमें 400Hz Dual Pro शोल्डर ट्रिगर्स भी दिए गए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Red magic 6: world's first 18GB RAM smartphone launch, know features
.
.
.
Red magic 6: दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

No comments

Give your review in right manner and don't use appropriate words.