False

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Hover effect

True
{latest}

Xiaomi Mi 11 ग्लोबल मार्केट में 8 फरवरी को होगा लाॅन्च, कंपनी ने दी नए फोन की जानकारी https://ift.tt/39ypOOA

दैनिक भास्कर हिंदी Xiaomi Mi 11 ग्लोबल मार्केट में 8 फरवरी को होगा लाॅन्च, कंपनी ने दी नए फोन की जानकारी डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स...


दैनिक भास्कर हिंदी Xiaomi Mi 11 ग्लोबल मार्केट में 8 फरवरी को होगा लाॅन्च, कंपनी ने दी नए फोन की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) आगामी माह यानी फरवरी में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह फोन Mi 11 (एमआई 11) है, जिसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 8 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। 

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। बता दें कि यह पहला फोन होगा, जो इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन के साथ को भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। 

Samsung Galaxy S21 सीरीज की बिक्री भारत में हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

कब होगा लॉन्च
TechRedar की रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi ने अपकमिंग स्मार्टफोन का लाॅन्च इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। जिसके अनुसार नया स्मार्टफोन 8 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे लाॅन्च किया जाएगा।  इस फोन के लाॅन्च के साथ ही कंपनी MIUI 12.5 की भी घोषणा करेगी। 

स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन चीन में पहले ही लाॅन्च किया जा चुका है। Xiaomi Mi 11 में 6.81 इंच की 2K WQHD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,440x3,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए  इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M02 भारत में 2 फरवरी को होगा लाॅन्च, Amazon पर हुआ लिस्ट

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 के साथ MIUI 12 पर आधारित होगा। पावर बैकअप के लिए  इसमें 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Xiaomi Mi 11 की संभावित कीमत
चीनी बाजार में इस स्मार्टफोन के 8GBरैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (करीब 45,300 रुपए) है। वहीं 8GBरैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (करीब 48,700 रुपए) जबकि 12GBरैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY4,699 (53,200 रुपए) है।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Xiaomi Mi 11 will be launch in the global market on February 8!
.
.
.
Xiaomi Mi 11 ग्लोबल मार्केट में 8 फरवरी को होगा लाॅन्च, कंपनी ने दी नए फोन की जानकारी

No comments

Give your review in right manner and don't use appropriate words.