False

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Hover effect

True
{latest}

LG ने भारत में लॉन्च किए बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स LG FN6 और LG FN7, नैनो टेक्नोलॉजी से हैं लैस  https://ift.tt/3qzVxF5

दैनिक भास्कर हिंदी LG ने भारत में लॉन्च किए बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स LG FN6 और LG FN7, नैनो टेक्नोलॉजी से हैं लैस  डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ...


दैनिक भास्कर हिंदी LG ने भारत में लॉन्च किए बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स LG FN6 और LG FN7, नैनो टेक्नोलॉजी से हैं लैस 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी LG (एलजी) ने भारतीय बाजार में दो नए इयरबड्स LG FN6 और LG FN7 को लॉन्च किया है। खासियत यह कि ये दोनों ही भारत के पहले बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स हैं, जो नैनो टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इयरफोन में UV लाइट दी गई है, जो 99.9 बैक्टीरिया को खत्म करती है। इसके अलावा इस इयरफोन में न्वाइज कैंसिलेशन फीचर और शानदार साउंड मिलता है। 

बात करें कीमत की तो LG FN7 इयरबड्स की कीमत 18,990 रुपए रखी गई है, जबकि LG FN6 इयरबड्स की कीमत 13,290 रुपए है। कितने खास हैं ये इयरबड्स आइए जानते हैं...

Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

LG FN6 की स्पेसिफिकेशन 
LG Tone Free HBS-FN6 इयरबड्स में पावरफुल बैटरी दी गई है, जिससे इसे सिंगल चार्ज में छह घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह चार्जिंग केस वायरलेस चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। यह इयरबड्स SBC और AAC ब्लूटूथ codecs को सपोर्ट करता है। इस इयरबड को IPX4 रेटिंग मिली है यानी कि यह वॉटर-रसिस्टेंट है।  

LG FN7 स्पेसिफिकेशन्स 
LG Tone Free HBS-FN7 इयरफोन में भी पावरफुल बैटरी दी गई है, जिससे इसे सिंगल चार्ज में पांच घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। जबकि ANC ऑफ रहने पर 21 घंटों का बैटरी बैकअप देते हैं। 

Poco के नए स्मार्टफोन में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर

FN7 इयरफोन के चार्जिंग केस में वायरलेस चार्जिंग के साथ UV लाइट दी है, जो इयरबड्स को सैनिटाइज करती है। इस इयरफोन को IPX4 की रेटिंग मिली है यानी कि यह इयरफोन डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट है।

इस इयरफोन में न्वाइज-कैंसिलेशन फीचर के साथ तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1, SBC और AAC ब्लूटूथ codecs दिया गया है।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
LG launches bacteria free earbuds LG FN6 and LG FN7 in India
.
.
.
LG ने भारत में लॉन्च किए बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स LG FN6 और LG FN7, नैनो टेक्नोलॉजी से हैं लैस 

No comments

Give your review in right manner and don't use appropriate words.