False

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Hover effect

True
{latest}

Vivo X60 Pro+ 5G में है 50+48MP पावरफुल क्वाड कैमरा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स https://ift.tt/3lQiVwJ

दैनिक भास्कर हिंदी Vivo X60 Pro+ 5G में है 50+48MP पावरफुल क्वाड कैमरा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार...


दैनिक भास्कर हिंदी Vivo X60 Pro+ 5G में है 50+48MP पावरफुल क्वाड कैमरा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में X60 (एक्स 60)सीरीज को लॉन्च कर दिया है। जिसमें फ्लैगशिप X60 Pro+ 5G (एक्स 60 प्रो प्लस 5जी) खास है। इस फोन में दमदार कैमरा दिया गया है। जिसमें 50+48 मेगापिक्सल के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। 

इस फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 25 मार्च से शुरू हो रही है। वहीं फोन की पहली सेल 2 अप्रैल 2021 से होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo X60 Pro 5G स्मार्टफोन में है 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

कीमत और ऑफर्स
Vivo X60 Pro+ 5G को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 
69,990 रुपए है। यह स्मार्टफोन सिंगल कलर ऑप्शन एंपरर ब्लू में 
उपलब्ध होगा। फोन को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। साथ ही फोन को 12 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।

Vivo X60 Pro Plus 5G स्पेसिफिकेशन्स 
डिस्प्ले

Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.56 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1080x2376 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो  92.7 प्रतिशत है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।

कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.57 के साथ पहला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसिंग GN1 सेंसर और दूसरा 114 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाएड गिंबल कैमरा है। इसके अलावा तीसरा 32 मेगापिक्स का सेंसर और चौथा 8 मेगापिक्सल का लेंस शामिल किया गया है। 

इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें HDR सुपर नाइट मोड पोर्ट्रेट मोड, अल्ट्रा वाइड नाइट मोड, पैनोरोमा नाइट मोड, प्रो स्पोर्ट मोड दिया गया है। 

Vivo X60 स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

प्लेटफार्म और प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकोम स्नैपड्रैगन
888 5G प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 55W FlashCharge टेक्नोलॉजी सेके साथ आती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Vivo X60 Pro + 5G has 50+ 48MP powerful quad camera, know price
.
.
.
Vivo X60 Pro+ 5G में है 50+48MP पावरफुल क्वाड कैमरा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

No comments

Give your review in right manner and don't use appropriate words.