दैनिक भास्कर हिंदी Xiaomi Mi 10i भारत में 5 जनवरी को होगा लॉन्च, इसमें है 108 मेगापिक्सल कैमरा डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) भारत में जल्द अपना 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह फोन Mi 10i (एमआई 10आई) है, जो कि 5 जनवरी 2021 को लॉन्च होगा। इसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में की है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 Pro 5G को ही भारत में Mi 10i नाम से पेश किया जाएगा।
शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने वीडियो ट्वीट किया है, इसमें कहा है कि कुछ दिनों में हम Mi ब्रैंड के तहत एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इसे Mi 10i नाम से बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन में नया कैमरा सेंसर दिया गया है।
Vivo Y20A भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
यही नहीं ई कॉमर्स साइट अमेजन पर भी यह स्मार्टफोन लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग से साफ हुआ है कि शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
बात करें इस फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो, इसकी अब तक कई लीक जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में Mi 10i को गीकचेंब पर मॉडल नंबर M2007J17I के साथ देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में 8 जीबी रैम और क्वॉलकॉम 750G प्रोसेसर दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि बाकी 3 सेंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। ह फोन तीन कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News. Xiaomi Mi 10i भारत में 5 जनवरी को होगा लॉन्च, इसमें है 108 मेगापिक्सल कैमरा
No comments
Give your review in right manner and don't use appropriate words.