False

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Hover effect

True
{latest}

हेडफोन: Skullcandy Crusher Evo भारत में हुआ लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स https://ift.tt/36LH68k

दैनिक भास्कर हिंदी हेडफोन: Skullcandy Crusher Evo भारत में हुआ लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स डिजिटल डेस्क, नई दिल्...


दैनिक भास्कर हिंदी हेडफोन: Skullcandy Crusher Evo भारत में हुआ लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी ऑडियो एक्सैसरीज निर्माता कंपनी Skullcandy (स्कल कैंडी) ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं Skullcandy Crusher Evo की, जिसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। इसमें लंबी बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 

आपको बता दें कि Skullcandy की Crusher सीरीज हेवी बास के लिए जानी जाती है। यह हेडफोन दो कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा इनमें चिस ग्रे और ट्रू ब्लैक कलर शामिल है। फिलहाल कंपनी की साइट पर सिर्फ ट्रू ब्लैक वेरियंट को ही लिस्ट किया गया है।

Nokia 2.4 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

Skullcandy Crusher Evo  फीचर्स
बात करें इस हेडफोन के फीचर्स की तो हेडफोन पर पूरा मीडिया कंट्रोल मिलेगा। यानी कि यूजर सीधे हेडफोन से कॉल को रिसीव और रिजेक्ट करने के साथ ही वॉल्यूम को कंट्रोल कर पाएंगे। इस हेडफोन में गूगल, Siri जैसी वॉयस कमांड का सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब इसे बिना फोन किए भी  कंट्रोल किया जा सकता है। इस हेडफोन को Skullcandy एप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें टाइल सपोर्ट भी है जिसकी मदद से आप  Tile एप के जरिए रिंग कराकर हेडफोन को खोज सकते हैं।

इसमें 40mm के ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी फ्रीक्वेंसी 20Hz से 20,000Hz है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है। Skullcandy Crusher Evo की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने 40 घंटों के बैकअप का दावा किया है। इसमें रैपिड चार्जिंग भी है जिसके लेकर दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में चार घंटे का बैकअप मिलेगा। चार्जंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें एक एलईडी लाइट भी है जो बैटरी, पेयरिंग और कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी देती है।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Skullcandy Crusher Evo Headphones launch in India
.
.
.
हेडफोन: Skullcandy Crusher Evo भारत में हुआ लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

No comments

Give your review in right manner and don't use appropriate words.