दैनिक भास्कर हिंदी Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्मा...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) अपनी A-सीरीज के नए हैंडसेट Galaxy A52 5G (गैलेक्सी ए52 5जी) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसको लेकर अब तक कई सारी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। वहीं अब इस स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards (BIS) यानी (भारतीय मानक ब्यूरो) पर देखा गया है।
91मोबाइल की रिपोर्ट की मानें तो, Samsung Galaxy A52 5G को SM-A526B/DS मॉडल नंबर के साथ BIS वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि इस फोन के किसी भी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर कोई भी जानकारी लिस्टिंग में शामिल नहीं है।
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 23 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च
संभावित कीमत
आपको बता दें कि Samsung Galaxy A52 5G को यूरोप बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यूरोप में इसे 429 यूरो (करीब 37,100 रुपए) है। की कीमत में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 30,000 से 40,000 रुपए के बीच की कीमत में उतारा जा सकता है।
Samsung Galaxy A52 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेड वाली 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी O डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। इसके अलावा इसमें सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Xiaomi ने पहला फोल्डेबल फोन Mi MIX Fold लॉन्च किया, जानें खूबियां
Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा कोर SoC प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। इसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News. Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
No comments
Give your review in right manner and don't use appropriate words.