दैनिक भास्कर हिंदी Realme X7 Pro Ultra हुआ लॉन्च, इन खूबियों से लैस है ये स्मार्टफोन डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता क...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने X7 सीरीज के तहत नया हैंडसेट X7 Pro Ultra (एक्स7 प्रो अल्ट्रा) घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जो फोन को आकर्षक लुक प्रदान करती है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
बात करें कीमत की तो, Realme X7 Pro Ultra को 2,399 रुपये चीनी युआन (करीब 26,000 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 30,100 रुपए) है।
Samsung Galaxy M51 पर मिल रही भारी छूट, जानें कीमत और ऑफर्स
Realme X7 Pro Ultra स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
TECNO Spark 7 भारत में 9 अप्रैल को होगा लॉन्च
प्लेटफार्म और प्रोसेसर
Realme X7 Pro Ultra स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Mali-G77 MC9 GPU समेत MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W अल्ट्रा फ्लैश फास्ट चार्जिंग से लैस है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News. Realme X7 Pro Ultra हुआ लॉन्च, इन खूबियों से लैस है ये स्मार्टफोन
No comments
Give your review in right manner and don't use appropriate words.