दैनिक भास्कर हिंदी Mi 11X स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने भारत में Mi 11 (एमआई 11) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत तीन हैंडसेट को बाजार में उतारा गया है। जिसमें Mi 11X शामिल है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं।
Mi 11 को को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। जबकि 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन 27 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध होगा।
108MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Mi 11X Pro, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Mi 11X: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशेन देती है।
कैमरा
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Mi 11 Ultra स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12 कस्टम स्किन पर आधारित है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,520mAh की बैटरी दी गई है।, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News. Mi 11X स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
No comments
Give your review in right manner and don't use appropriate words.