False

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Hover effect

True
{latest}

HP ने भारत में लॉन्च किया Chromebook 11A, कीमत 21,999 रुपए https://ift.tt/3rWfyWx

दैनिक भास्कर हिंदी HP ने भारत में लॉन्च किया Chromebook 11A, कीमत 21,999 रुपए डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनान...


दैनिक भास्कर हिंदी HP ने भारत में लॉन्च किया Chromebook 11A, कीमत 21,999 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी HP (एचपी) ने भारत में Chromebook 11A (क्रोमबुक 11ए) लॉन्च कर दिया है। खास बात यह कि कंपनी ने इसे दूरस्थ इलाकों में शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लॉन्च किया है। जो कि किफायती लैपटॉप है और इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है ।

बात करें कीमत की तो इस HP Chromebook 11A को भारत में 21,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका वजन महज 1 किलो ग्राम है। यह इंडिगो ब्लू कलर में मैचिंग कीबोर्ड डेक के साथ उपलब्ध है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। 

Oppo F19 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

HP Chromebook 11A
इस क्रोमबुक में 11.6 इंच की HD IPS टच डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1366x768 पिक्सल का रेजॉल्यूशन दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 73.8 प्रतिशत है। 

इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 4GB रैम के साथ मीडियाटेक एमटी8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें दी गई बैटरी 16 घंटे की लाइफ प्रदान करती है। 

Samsung Galaxy F12 भारत में लॉन्च, इसमें है 6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरा

HP Chromebook 11A को गूगल वन के साथ पेश किया गया है, जो 100GB क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है। इसमें पूरे साल के लिए वॉइस-इनेबल्ड गूगल असिस्टेंट और फ्री गूगल वन सब्सक्रिप्शन दिया गया है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
HP launches Chromebook 11A in India, price Rs 21,999
.
.
.
HP ने भारत में लॉन्च किया Chromebook 11A, कीमत 21,999 रुपए

No comments

Give your review in right manner and don't use appropriate words.