False

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Hover effect

True
{latest}

Asus ROG Phone 5 भारत में 15 अप्रैल से सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स https://ift.tt/3s5DbvO

दैनिक भास्कर हिंदी Asus ROG Phone 5 भारत में 15 अप्रैल से सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  ताइवान की ...


दैनिक भास्कर हिंदी Asus ROG Phone 5 भारत में 15 अप्रैल से सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी Asus (आसुस) ने बीते दिनों भारत में ROG Phone 5 (रॉग फोन 5) सीरीज को लॉन्च किया था। जिसके तहत कंपनी ने ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate (Limited) को बाजार में उतारा है। ये तीनों गेमिंग स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स से लैस हैं। 

इनमें से ROG Phone 5 को 15 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Nokia C10 और Nokia C20 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

कीमत और कलर
Asus ROG Phone 5 के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है। वहीं फोन के 12GB रैम+ 256GB स्टज्ञेरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपए रखी गई है। इसे ब्लैक और रेड कलर दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Asus ROG Phone 5 स्पेसिफिकेशन्स 
डिस्प्ले
 
Asus ROG Phone 5 में 144Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2448 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास Victus की सुरक्षा दी गई है। इसमें ‘Always On’ फीचर्स के साथ HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX 686 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Nokia X10 और Nokia X20 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

प्रोसेसर
ROG Phone 5 में बेहतर परफोर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं शानदार ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए इसमें अड्रेनो 660 दिया गया है। इसमें एक 3D Vapor चेंबर दिया गया है, जिससे तामपान को कंट्रोल रखने में मदद मिलेगी।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3000mAh की ड्यूल बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Asus ROG Phone 5 will be available for sale in India from April 15, know features
.
.
.
Asus ROG Phone 5 भारत में 15 अप्रैल से सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

No comments

Give your review in right manner and don't use appropriate words.