दैनिक भास्कर हिंदी Device: Realme ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश सहित भारत में लॉन्च किए ये स्मार्ट डिवाइस डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी R...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Realme (रियलमी) ने भारतीय बाजार में अपनी नई डिवाइस लॉन्च कर दी हैं। इनमें N1 सॉनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, स्मार्ट कैम 360 डिग्री, टीवी, स्मार्टफोन, साउंडबार व 20,000mAh पावर बैंक 2, रियलमी स्मार्ट प्लग और रियलमी सेल्फी ट्रायपॉड आदि शामिल हैं। Realme ने एक वर्चुअल इवेंट के जरिए इन डिवाइस को लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने अपने IoT प्रोडक्ट लाइनअप को भी विस्तार दिया है।
बात करें कीमत की तो स्मार्ट कैम 360 डिग्री की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है। हालांकि ग्राहकों को Realme स्मार्ट कैम 360 की पहली सेल पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जहां यह 500 रुपए की छूट के साथ 2,499 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
iPhone 12 सीरीज 13 अक्टूबर को होगी लॉन्च,यहां देखें लाइव इवेंट
यहां होंगे उपलब्ध
N1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत 799 रुपए, Realme पावर बैंक 2 की कीमत 1,599 रुपए और स्मार्ट प्लग की कीमत 799 रुपए है। इनमें टूथब्रश ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। वहीं पावर बैंक ब्लैक और यैलो कलर ऑप्शन में मिलेगा। तीनों प्रोडक्ट की बिक्री भारत में 16 अक्टूबर मध्यरात्रि से Flipkart और Realme.com वेबसाइट पर शुरू होगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रियलमी स्मार्ट कैम 360 1080p फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसमें वाइड डायनमिक रेंज और 3D नॉइस कैंसिलेशन एल्गोरिथ्म दिया गया है। बेहतर एज डिटेकशन और ब्लाइंट स्पोर्ट को खत्म करने के लिए मकैनिकल गिम्बल 360 डिग्री पैनोरमिक विजन जैसे फीचर्स भी इसमें मिलते हैं। वहीं रात के लिए इसमें इन्फ्ररेड नाइट विजन मोड दिया गया है।
Infinix Hot 10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 5200mAh बैटरी
टूथब्रश में हाई फ्रिक्वेंसी मोट और एंटी-बैक्टीरियल ब्रिसल्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 800mAh की है और इसका नॉयज लेवल 55db तक है। कंपनी ने दावा है किया है कि इसकी बैटरी 130 दिन तक चलेगी और इसे USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। साथ ही ये IPX7 सर्टिफाइड भी है।
20,000 एमएएच पावर बैंक में दो यूएसबी पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 18 वॉट क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ तीन पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा आपको टेम्परेचर प्रोटेक्शन, बैटरी ओवर चार्ज प्रोटेक्शन, अंडर एंड ओवर वॉल्टेज प्रोटेक्शन, सर्ज प्रोटेक्शन आदि दिया गया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News. Device: Realme ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश सहित भारत में लॉन्च किए ये स्मार्ट डिवाइस
No comments
Give your review in right manner and don't use appropriate words.