दैनिक भास्कर हिंदी Smart TV: Thomson ने Oath Pro सीरीज के तहत लॉन्च किए दो नए टीवी डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन कंपनी Thomson (थॉमसन) ने...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन कंपनी Thomson (थॉमसन) ने अपने एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी Oath Pro सीरीज लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए दो और टीवी लॉन्च किए हैं। इसमें 50 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी को लॉन्च किया है। बता दें कि इस सीरीज को कंपनी ने भारत में भारतीय बाजार में पिछले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। उस समय कंपनी ने 43इंच, 55 इंच और 65इंच वाले मॉडल्स पेश किए थे।
बात करें नए टीवी मॉडल की कीमत की तो 50 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 28,999 रुपए है। वहीं 75 इंच वाले टीवी की स्क्रीन साइज 99,999 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने 9A और 9R मेक इन इंडिया लाइसेंस्ड एंड्रॉइड टीवी भी पेश किए हैं, जो बजट रेंज में उपलब्ध होंगे।
अमेरिकी कंपनी AVITA ने भारत में लॉन्च किया Liber V लैपटॉप
उपलब्धता
Thomson TV 9A और 9R सीरीज के मेक इन इंडिया मॉडल्स की शुरुआती कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। इसे 6 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक्सक्लूसिविली सेल के लिए उपल्बध कराया जाएगा। बाकी दो नए मॉडल भी 6 अगस्त से उपलब्ध होंगे।
फीचर्स
Oath Pro सीरीज के नए मॉडल्स में बेजल लेस डिजाइन और 4K HDR रेजॉल्यूशन मिलता है। इसमें गूगल वॉयस असिस्टेंस, अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए डेडिकेटेड बटन्स रिमोट में दिए गए हैं। इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी दिए गए हैं।
Nokia ने लॉन्च किया 65 इंच 4K LED स्मार्ट टीवी, इसमें है DTS ट्रू सराउंड टेक्नोलॉजी
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में आपको WiFi, HDMI और USB पोर्ट्स की सुविधा मिलती है। आप अपने पसंदीदा ऐप्स को टीवी में इंस्टॉल करके अपने पसंदीदा प्रोग्राम्स को स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा इस टीवी में बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है।
इसमें गूगल असिस्टेंस के जरिए कोरोनावायरस के लेटेस्ट अपडेट्स, फूड डिलीवरी, ऑनलाइन लर्निंग, म्यूजिक स्ट्रीमिंग सपोर्ट भी मिलता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News. Smart TV: Thomson ने Oath Pro सीरीज के तहत लॉन्च किए दो नए टीवी
No comments
Give your review in right manner and don't use appropriate words.